ग्वालियर: संगीतधानी ग्वालियर में बुधवार की सांध्य बेला में तानसेन संगीत समारोह स्थल पर आयोजित हुए भव्य एवं गरिमामय अलंकरण समारोह में भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र के विश्व विख्यात तबला वादक पं. स्वपन चौधरी कोलकाता को वर्ष 2023 के “राष्ट्रीय तानसेन सम्मान” से विभूषित किया गया. साथ ही इंदौर की संस्था सानंद न्यास को वर्ष 2023 के “राजा मानसिंह तोमर सम्मान” से अलंकृत किया गया. प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में हजीरा स्थित सुर सम्राट तानसेन की समाधि के समीप ऐतिहासिक महेश्वर किला की थीम पर बने आकर्षक मंच पर बुधवार की सांध्यबेला में भव्य अलंकरण समारोह आयोजित हुआ. समारोह में ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान एवं राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे सहित अन्य अतिथियों ने पं. स्वपन चौधरी को राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण के रूप में आयकर मुक्त पाँच लाख रुपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पट्टिका व शॉल-श्रीफल भेंट किए.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संगीत सम्राट तानसेन के नाम से स्थापित यह सम्मान भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में सर्वोच्च राष्ट्रीय संगीत सम्मान है. राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण से विभूषित पंडित स्वपन चौधरी ने तानसेन सम्मान प्रदान करने के लिये राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद व कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुझे शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में तमाम सम्मान मिले हैं, पर तानसेन सम्मान उन सब में सर्वोपरि है.
राजा मानसिंह तोमर सम्मान के रूप में सानंद न्यास संस्था इंदौर को पाँच लाख रुपये की आयकर मुक्त राशि और प्रशस्ति पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया. संस्था के अध्यक्ष जयंत माधव भिसे व सचिव संजीव बाबीकर ने यह सम्मान ग्रहण किया. यह संस्था इंदौर में शास्त्रीय संगीत नाट्य और सांस्कृतिक उत्सव के क्षेत्र में पिछले 35 साल से काम कर रही है. राजा मानसिंह तोमर सम्मान कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था को राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है. जयंत भिसे ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान केवल सानंद न्यास संस्था का ही नहीं, यह सभी कला रसिकों का सम्मान है. संस्था इसके लिये प्रदेश सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है.
संस्कृति विभाग के संचालक एनपी नामदेव ने सम्मानित विभूतियों के सम्मान में प्रशस्ति वाचन किया. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव एवं अपर कलेक्टर कुमार सत्यम भी मंचासीन मंचासीन थे. आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अंत में संस्कृति विभाग के सहायक संचालक अमित कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
क्या बोले संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी?
संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने अलंकरण समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार संगीत, कला और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिये पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. हमारा देश कालजयी संस्कृति का संवाहक है. सनातन परंपराएँ हमारी पहचान हैं. इसी का पालन करते हुए प्रदेश में कला व संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मूर्धन्य तबला वादक पं. स्वपन चौधरी और इंदौर की संस्था सानंद न्यास को सम्मानित कर प्रदेश सरकार गौरवान्वित है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में संगीत जगत सदैव से प्रदीप्तमान रहा है. सुर सम्राट तानसेन सहित अन्य संगीत मनीषियों ने दीर्घ साधना से इसे पुष्पित व पल्लवित करने का काम किया. इसी सृजनशीलता के सम्मान स्वरूप गान महर्षि तानसेन की याद में ग्वालियर में विश्व प्रसिद्ध तानसेन समारोह का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस समारोह को और ऊँचाईयां प्रदान करने में सरकार हर संभव सहयोग देगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 5 आंतकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ें- मुंबई नाव हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की मदद का ऐलान
कमेंट