नई दिल्ली: कृतज्ञ राष्ट्र आज गोवा मुक्ति दिवस पर उन लोगों का पुण्य स्मरण कर रहा है, जिन्होंने इस सपने को साकार करने में अपना बलिदान दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्र की तरफ से गोवा को मुक्त कराने वाले योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने गोवा के लोगों के सुखद भविष्य की कामना भी की है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा गया है,”गोवा मुक्ति दिवस पर राष्ट्र उन बहादुरों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने औपनिवेशिक शासन से गोवा की मुक्ति के लिए निस्वार्थ बलिदान दिया. हम निडर स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे सशस्त्र बलों को उनके असाधारण साहस और अटूट समर्पण के लिए सलाम करते हैं.” उन्होंने इस मौके पर गोवा के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनके समृद्ध भविष्य की कामना की है.
On Goa Liberation Day, the nation pays tribute to bravehearts who made selfless sacrifice for the liberation of Goa from colonial rule. We salute the fearless freedom fighters and our armed forces for their exceptional courage and unwavering dedication. I extend warm wishes to…
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 19, 2024
बता दें गोवा, दमन व दीव और पर 451 सालों से पुर्तगालियों का राज था. 1961 में भारतीय सेना आज ही के दिन गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त करा लिया था. इसलिए हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 5 आंतकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ें- तानसेन समारोहः विख्यात तबला वादक पद्मश्री पं. स्वपन चौधरी ‘राष्ट्रीय तानसेन सम्मान’ से विभूषित
कमेंट