दिल्ली में फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में राजधानी की सियासत में घोषणाओं का बाजार गर्म है. आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में दिल्ली की सत्ता को हाथ से नहीं जाने देना चाहती. इसके लिए वो चुनाव से महज कुछ महीने पहले बड़े ऐलान कर रही है. पहले महिलाओं को हर महीने 2100 रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा के बाद अब केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लाने का ऐलान किया है. दरअसल, हेल्थ सैक्टर के लिए केंद्र की आयुष्मान भारत योजना 2018 में ही लॉन्च हो चुकी है लेकिन यह योजना दिल्ली में लागू नहीं है. आयुष्मान योजना में सितंबर 2024 में 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को भी शामिल कर लिया गया है. इन्हें परिवार से अलग 5 लाख तक के हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. दिल्ली सरकार की इस बात पर किरकरी हो चुकी है कि केंद्र की योजना को वो दिल्ली में लागू नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के सातों सांसदों ने यह योजना लागू कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अब केजरीवाल ने केंद्र की आयुष्मान योजना को काउंटर करने के लिए संजीवनी योजना लाने की घोषणा की है. आइए दोनों योजना में अंतर जानते हैं.
AAP की संजीवनी योजना
- ये योजना 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों के लिए होगी.
- इस योदना के तहत बुजुर्गों का सार इलाज मुफ्त होगा.
- संजीवनी योजना का लाभ हर आय वर्ग के लोगों को मिलेगा.
- सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में इस योजना से मिलेगा इलाज
- इलाज मे जितना खर्चा होगा, उसका वहन दिल्ली की सरकार करेगी.
- केजरीवाल के अनुसार, घर-घर जाकर आप कार्यकर्ता पंजीकरण करेंगे.
प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना
- इस योजना के अंतर्गत 5 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान.
- 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों का अपना व्यक्तिगत गोल्डन कार्ड बनेगा.
- इस योजना के जरिए 5 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा.
- कैंसर, हार्ट अटैक, किडनी, मोतियाबिंद आदि बीमारी शामिल है.
- इस योजना में भी हर आय के बुजुर्गों को इसका लाभ मिलेगा.
- गोल्डन कार्ड के जरिए इम्पैनल अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा.
ये भी पढें- अजीत पवार की NCP लडेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, प्रफुल्ल पटेल की आज अहम मीटिंग
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ‘गोवा मुक्ति दिवस’ पर लोगों के बलिदान को किया याद, दी श्रद्धांजलि
कमेंट