नई दिल्ली: बाबा साहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिपप्णी के मुद्दे पर आज राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सभापति जगदीप धनकड़ ने सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू की, वैसे ही विपक्षी नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर चर्चा कराने की मांग की. इस बीच सदस्य घनश्याम तिवारी के जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ संबंधित मंत्रियों ने सदन के पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखे.
बाबा साहब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सदन में हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई। pic.twitter.com/f3BzlrZeL2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
सभापति ने बताया कि आज उन्हें विपक्ष की तरफ से नियम 267 के तहत चार नोटिस प्राप्त हुए हैं. इनमें तीन नोटिस अमित शाह के बयान पर चर्चा के लिए हैं और एक किसानों की मांग को लेकर है. उन्होंने इन सभी नोटिस को अस्वीकार कर दिया. इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. शोर के बीच सभापति ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सदस्य सभा को चलने नहीं देना चाहते. ये लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. हंगामे के बीच उन्होंने सभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी गृहमंत्री के खिलाफ विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों पर जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह से राज्यसभा में दिए भाषण पर माफी मांगने की मांग की. इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – संसद में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को लगी चोट, बोले- राहुल गांधी ने मारा धक्का
यह भी पढ़ें – ब्रुसेल्स में NATO महासचिव रूटे से मिले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, मांगी ये मदद
कमेंट