India-China Relation: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी ( China Foreign Minister Wang Yi) से मुलाकात की. दोनों के बीच हुई मुलाकात को भारत-चीन के लिए काफी खास माना जा रहा है. दोनों के बीच वास्तविक निंयत्रण रेखा एलएसी पर शांति के प्रंबधन और पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण पिछले चार साल से द्विपक्षीय संबधों को खत्म करने समेत कई अहम मुद्दों पर वार्ता की गई. साथ ही चीन विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन भारत के साथ काम करने को तैयार है.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अजीत डोभाल पांच साल बाद हो रही विशेष प्रतिनिधियों के 23वें दौरे में शामिल होने के लिए मंगलवार (17 दिसंबर) को बीजिंग पहुंचे थे. बता दें, इसे पहले दोनों देशों के बीच आखिरी मुलाकात साल 2019 में हुई थी.
भारत के साथ काम करने को चीन तैयार
चीन भारत-चीन के नेताओं के बीच आम समझ को लागू करने, दोनों देशों के बीच विश्वास को मजूबत करने, एक-दूसरों के हित और सम्मान की चिंता करने, समझदारी और ईमानदारी के साथ दोनों देशों के बीच की उलझनों को सुलझाने और द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए चीन भारत के साथ काम करने के लिए तैयार हो गया है.
सीमा विवाद को सुलझाने में बनी थी दोनों देशों में सहमति
इसे पहले अक्तूबर, 2024 में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सहमति बनी थी.
ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया के ग्लोबल स्टार्टअप फेस्टिवल में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया
कमेंट