नई दिल्ली: संसद परिसर में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी चोटिल हो गए. इस मामले में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है.
इस पत्र में खरगे ने आरोप लगाया है कि उन्हें भाजपा सांसदों ने धक्का दिया और जमीन पर बैठने के लिए मजबूर किया. इसकी वजह से उनके घुटनों में चोट आई है, जिनका पहले ही ऑपरेशन हो चुका है.
खरगे ने कहा कि इसके बाद कांग्रेस के सांसद मेरे लिए एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया. बड़ी मुश्किल से और अपने सहयोगियों मदद से मैं लंगड़ाते हुए सुबह 11 बजे सदन (राज्यसभा) में पहुंचा. उल्लेखनीय है कि 82 वर्षीय खरगे का जून 2017 में दिल्ली के एम्स में बाएं घुटने का ऑपरेशन हुआ था.
खरगे ने पत्र में कहा कि मैं आपसे (स्पीकर) इस घटना की जांच का आदेश देने का आग्रह करता हूं, जो न केवल मुझ पर व्यक्तिगत रूप से हमला है, बल्कि राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष पर भी हमला है.
हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के सांसदों के बीच गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की के बाद मल्लिकार्जुन खरगे को ‘चोटों की सूची’ में शामिल किया गया है.
ज्ञातव्य है कि आज सुबह संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की हुई. भाजपा के अनुसार उसके दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए हैं, जिन्हें राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासत तेज, केजरीवाल ने CM नीतिश-नायडू को लिखा पत्र
कमेंट