मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. सीएम फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो अभियान में संदिग्ध 13 संगठन सक्रिय रहे हैं. इन संगठनों पर कार्रवाई करने की मांग कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही की गई थी. चुनाव जीतने के लिए इस तरह के देशविरोधी कृत्य करने वालों का सहयोग लेना कितना देशहित में इस पर कांग्रेस को विचार करना चाहिए.
मुख्यमंत्री फडणवीस गुरुवार को नागपुर विधानसभा में संबोधन दे रहे थे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्व गृहमंत्री आरआर पाटिल ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को सरकार विरोध में उकसाने वाले 48 संगठनों की सूची तैयार की थी और तत्कालीन केंद्रीय सरकार को भेजी गई थी. इसी तरह देश के अन्य क्षेत्रों से भी इस तरह की सूची मंगवाई गई थी. इसके बाद 18 फरवरी 2014 को लोकसभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 72 फ्रंटल संगठनों के नामों की घोषणा की गई थी. इनमें से सात महाराष्ट्र से हैं. यह सभी राहुल गांधी के भारत जोड़ो अभियान में सक्रिय रहे हैं. इसी तरह पूरे देश के इस तरह के 13 संगठन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल थे.
Nagpur | In Maharashtra Assembly, CM Devendra Fadnavis says, "A meeting was held in Kathmandu on November 15, 2024. Some people from Bharat Jodo attended this. I have all the records of this. There are 180 different organizations of Bharat Jodo. Out of these 40 organizations… pic.twitter.com/iqkhFoQjLc
— ANI (@ANI) December 19, 2024
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसी तरह के लोगों ने ही विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को 17 मांगों की सूची सौंपी थी, जिसे बिना पढ़े स्वीकार किया गया था. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम आपकी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन हम चुनाव जीतने के लिए किस कंधे का इस्तेमाल कर रहे हैं. उसके बाद कब आपके कंधे का उपयोग किस काम के लिए करेगा, यह सोचना जरुरी है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह वो लोग हैं, जो सरकार, संविधान के बारे में युवकों को भडक़ाते हैं. यह सभी विदेशी ताकतों के बल पर देश में अशांति फैलाना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने इन पर कड़ी कार्रवाई शुरू की है और यह सभी बचने की जगह तलाश रहे हैं.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हम तीसरी आर्थिक शक्ति बन रहे हैं. कई देश खुश नहीं हैं. वो देश इस देश में अशांति फैलाना चाहते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को अपने कंधे का प्रयोग न कर दें. शायद वे हमारे कंधे का भी इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे, इसलिए हम भी सावधान रहते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कांग्रेस Vs बीजेपी… संसद में धक्का-मुक्की को लेकर तकरार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर पलटवार
ये भी पढ़ें- कालिंदी कुंज में लगेगा जाम… फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्री ना हो परेशान, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी
कमेंट