अभिनेता अजय देवगन की मशहूर फिल्मों में से एक है ‘दे दे प्यार दे 2’. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. रोमांटिक कॉमेडी होने के कारण यह फिल्म सभी को पसंद आई थी. अब फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के बाद इस फिल्म का सीक्वल दर्शकों के सामने आएगा. खासकर इस सीक्वल में अजय देवगन के साथ आर माधवन नज़र आएंगे. ‘दे दे प्यार दे-2’ की रिलीज डेट का हाल ही में ऐलान किया गया है लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.
फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का पांच साल बाद सीक्वल आ रहा है. फिल्म की टीम ने एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में लव फिल्म्स ने ‘दे दे प्यार दे-2’ की रिलीज की घोषणा की है. यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा करेंगे. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन इस फिल्म के निर्माता हैं. इस फिल्म की कहानी लव रंजन और तरुण जैन ने लिखी है.
फिल्म शैतान के बाद फिर एक साथ दिखेंगे अजय-माधवनइस वर्ष सुपरहिट फिल्म ‘शैतान’ के बाद अजय देवगन-माधवन एक बार फिर साथ काम करेंगे. चूंकि ‘दे दे प्यार दे-2’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, इसलिए यह देखना होगा कि वास्तव में इन दोनों की भूमिका क्या होगी. इसके अलावा दर्शकों को दोनों की कॉमेडी जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी. इन दोनों के साथ रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. अगले कुछ दिन में दर्शकों को पता चल जाएगा कि इसमें और कौन काैन से कलाकार होंगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में 13 संदिग्ध संगठन थे सक्रिय…’ CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा हमला
ये भी पढ़ें- कालिंदी कुंज में लगेगा जाम… फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्री ना हो परेशान, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी
कमेंट