नई दिल्ली: संसद में सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष के सांसदों के बीच गुरुवार को हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बाबा साहेब के अपमान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव इस कदर बढ़ गया कि मामला पुलिस स्टेशन तक जा पहुंचा. दोनों पार्टियों ने संसद के बाहर कथित हाथापाई के बाद एक-दूसरे पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
भाजपा की तरफ से लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को धक्का मार कर घायल करने की घटना पर साथी सांसदों बांसुरी स्वराज व हेमांग जोशी के साथ संसद मार्ग थाने में राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज कराई.
https://twitter.com/ANI/status/1869730784409718812
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अहंकारी राहुल गांधी ख़ुद को क़ानून से ऊपर समझते हैं. अनुराग सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और राहुल गांधी जी ने उन्हें धक्का देकर घायल कर दिया, जिसके चलते भाजपा के दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं. राहुल गांधी को कानून के उल्लंघन की आदत है. हत्या की कोशिश की धाराओं में शिकायत दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वाली मानसिकता में है. राहुल गांधी का यह व्यवहार न केवल गैर-जिम्मेदाराना है. बल्कि संसदीय गरिमा और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला भी है. मुकेश राजपूत को उस धक्के में सिर के बल गिरे, प्रताप चंद्र सारंगी का सिर फट गया है. शारीरिक हमला और उकसाने का काम राहुल गांधी ने किया है.
https://twitter.com/ANI/status/1869730784409718812
वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा के नेताओं के खिलाफ गुरुवार को संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार किया, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज कराई. उस समय, भाजपा नेताओं का एक समूह नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला से मिल रहा था, जिससे कांग्रेस नेताओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने से पहले एसीपी के कमरे में इंतजार करना पड़ा. पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है. प्रमोद तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 84 वर्षीय दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. हम इस कृत्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आए हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में कांग्रेस सांसदों ने घटना की जांच की मांग की.
https://twitter.com/AHindinews/status/1869686971775566198
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को संसद में अमित शाह की टिप्पणी को लेकर टकराव शुरू हो गया, जहां उन्होंने कांग्रेस पर बार-बार बी.आर. आंबेडकर का अपमान करने पर निशाना साधा. राज्यसभा में अपने भाषण में शाह ने कहा, “अगर उन्होंने भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाती. विपक्ष ने जोरदार तरीके से इसकी निंदा की. जबकि भाजपा ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कांग्रेस Vs बीजेपी… संसद में धक्का-मुक्की को लेकर तकरार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर पलटवार
ये भी पढें- कालिंदी कुंज में लगेगा जाम… फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्री ना हो परेशान, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी
कमेंट