मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली मीटर में गड़बड़ी और बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी है. बिजली विभाग की टीम को धमकाने के आरोप में सांसद बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है.
अधीक्षण अभियंता गुप्ता ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि बिजली विभाग की एक टीम पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ सपा सांसद बर्क के आवास पर दोपहर को पहुंची. टीम ने घर का लोड और घर में लगे विद्युत उपकरणों को चेक किया तो उसमें कई अनियमितताएं मिलीं. सांसद के आवास के मीटर की रीडिंग, एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की भी जांच की गयी. बिजली मीटर का लोड निर्धारित लोड से अधिक था. यह सीधे-सीधे बिजली चोरी का मामला है. प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली थी.
गुप्ता ने बताया कि सांसद बर्क के आवास से पुराना मीटर उतारकर सील कर दिया गया है. लैब भेजकर उसकी जांच कराई जाएगी. जांच में यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी. अभियंता ने बताया कि पुराना मीटर सील करने के बाद स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- पूरे साल पटाखों पर बैन के लिए सख्ती करें सरकार, सुप्रीम कोर्ट का NCR के राज्यों को आदेश
ये भी पढ़ें- धक्का-मुक्की प्रकरण: घायल भाजपा सांसदों से पीएम मोदी ने फोन पर की बात, जाना हालचाल
कमेंट