मुंबई/नई दिल्ली: भारतीय मुद्रा रुपये में रिकॉर्ड दर्ज हुई है. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया गुरुवार को लुढ़ककर 85 प्रति डॉलर के पार पहुंच गया है. कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 85.08 के रिकॉर्ड सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आज कमजोर रुख के साथ खुला और यूएस डॉलर के मुकाबले 85.00 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के कारण डॉलर में व्यापक तेजी आने के कारण रुपये में यह गिरावट देखी गई.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया पहली बार 85 के स्तर को लांघ कर अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के वर्ष 2025 के लिए अपने अनुमानों को समायोजित करने से भारतीय रुपये सहित उभरते बाजार की मुद्राओं पर दबाव पड़ा.
उल्लेखनीय है कि भारतीय रुपया एक दिन पहले बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.94 पर बंद हुआ था. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अनुमान के मुताबिक प्रमुख ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती कर इसे 4.5 फीसदी कर दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- धक्का-मुक्की प्रकरण: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी ने दिल्ली पुलिस से की थी शिकायत
ये भी पढ़ें- जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद पर संपूर्ण वर्चस्व स्थापित करने के प्रति कटिबद्ध: गृहमंत्री अमित शाह
कमेंट