जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके के अजमेर रोड स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह केमिकल टैंकर फट गया. इससे भीषण आग लग गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. झुलसे कई लोगों की हालत गंभीर है. घायल लोगों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका ईलाज जारी है. टैंकर में ब्लास्ट के बाद करीब 500 मीटर तक सड़क पर केमिकल फैल गया. इस कारण आग की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. एक फैक्ट्री भी केमिकल के कारण जल गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का काम जारी है.
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक सुशील कुमार भाटी ने बताया कि अभी यहां 42 घायल लोग आए हैं. इस घटना में कुल 7 लोगों की मौत हो गई है. कुल में से लगभग 10 मरीज़ गंभीर रूप से जल गए हैं, जिनमें से 6 मरीज़ वेंटिलेटर पर हैं. स्थिति नियंत्रण में है.
#WATCH | Bhankrota fire accident | Jaipur | SMS Hospital Superintendent, Sushil Kumar Bhati says, "…A fire broke out in a CNG tanker near Bhankrota and because of it, many buses and vehicles nearby caught the fire…Right now, 42 injured people have come here. A total of 7… pic.twitter.com/YX9yuqvpdt
— ANI (@ANI) December 20, 2024
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
सीएम भजनलाल शर्मा घायलों के मिलने एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि “मैंने अस्पताल का दौरा किया और उन्हें सभी घायल लोगों को भर्ती करने का निर्देश दिया. सरकार सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी. हमने एक हेल्पलाइन जारी की है. यह एक दुखद घटना है.’
#WATCH | Bhankrota Fire incident | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "I visited the hospital and directed them to admit all the injured people. The government will provide all the necessary help…We have issued a helpline. This is a tragic incident… I have got the… https://t.co/mGXwXJAJcw pic.twitter.com/Jwvavku2y0
— ANI (@ANI) December 20, 2024
प्रशासनिक अमला झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचा रहा है. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. आग इतनी भयानक थी कि तीन सौ मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए. चार लोग मौके पर जिंदा जल गए. अभीतक 7 लोगों की मौत हो गई है. कई वाहन चालकों के झुलस जाने की सूचना है. पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
अधिकारियों ने बताया कि हाइवे से गुजर रही एलपीजी गैस पाइपलाइन को बंद करा दिया गया है. यह हादसा संभवतः टैंकर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड को पीएम मोदी देंगे सौगात, 25 दिसंबर को केन-बेतवा लिंक परियोजना का करेंगे भूमि-पूजन
ये भी पढ़ें- संसद के किसी भी प्रवेश द्वार पर विरोध-प्रदर्शन ना करें सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का निर्देश
कमेंट