लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चिचकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं विपक्ष के हंगामे को देखते हुए राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी है. बता दें दोनों ही सदनों में डॉ. अम्बेडकर को लेकर गतिरोध बना हुआ था.
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच एक देश-एक चुनाव से जुड़ा 129 वां संविधान संशोधन विधेयक संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे शुरू होते ही विपक्ष ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर शोर-शराबा शुरू कर दिया. विपक्षी सदस्य सदन के बीचों बीच पहुंच गए. इस दौरान सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित थे. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय कानूनमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संविधान संशोधन विधेयक को संसद की संयुक्त कार्य समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा. हंगामे के बीच प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर सदन की अनुमति प्रदान की गई. जेपीसी में 27 सदस्य हैं. इनमें से 12 राज्यसभा से हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ने इस दौरान सदस्यों को संसदीय परंपराओं और गरिमा का सम्मान करने का आग्रह किया. उन्होंने सदस्यों को चेताया कि संसद परिसर धरना या प्रदर्शन के लिए नहीं है. ऐसा करने पर कार्यवाही भी की जा सकती है. इसके बाद वंदेमातरम के साथ ही कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
संसद में बाबा साहेब के अपमान को लेकर सत्ता-पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रदर्शन कर एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी सांसद जहां संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया तो विपक्षी सांसद विजय चौक से संसद तक मार्च निकाला.
#WATCH | Delhi: NDA MPs protest on Parliament premises alleging that the Congress party disrespected Dr BR Ambedkar. pic.twitter.com/8rW3ZDppL5
— ANI (@ANI) December 20, 2024
#WATCH | Delhi: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra joins INDIA Alliance MPs' protest over Union Home Minister Amit Shah's remark on Dr BR Ambedkar in Rajya Sabha. They are demanding his apology and resignation.
Visuals from Vijay Chowk. pic.twitter.com/xiTVKogmeH
— ANI (@ANI) December 20, 2024
निशिकांत दुबे ने राहुल के खिलाफ दिया ये प्रस्ताव
वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया है. बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी के निलंबन की मांग भी की है औऱ नोटिस लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेज दिया है. दुबे ने इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने के लिए कहा है साथ ही कहा है कि जबतक समिति इस मामले में फैसला नहीं करती, तबतक राहुल को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए. बता दें निशिकांत दुंबे ने गृहमंत्री शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर एक्स पर फैलाने के लिए यह विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.
दरअसल, कल विरोध-प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की की वजह से बीजेपी के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. प्रताप सारंगी ने धक्का-मुक्की करने वाले शख्स का नाम राहुल गांधी बताया. इसके बाद कांग्रेस ने भी मल्लिकार्जुन खरगे के साथ धक्का-मुक्की होने की बात कही और इल्जाम बीजेपी सांसदों पर लगाया. दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए NCP ने तैयारियां की तेज, बीजेपी से हो सकता है गठबंधन
ये भी पढ़ें- जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा, केमिकल टैंकर में ब्लास्ट, 4 लोग जिंदा जले, कई झुलसे
कमेंट