नई दिल्ली: वो 8 दिसंबर 2021 का दिन था जब तमिलनाडु के कुन्नूर में अचानक Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत 13 अन्य लोगों की भी मौत हुई थी. वहीं अब इस दुर्घटना से जुड़ी एक अहम रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में हादसे के सटीक कारणों की जानकारी दी गई है, जिसके बाद स्पष्ट हो गया है कि किन गलतियों से हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ था.
बता दें कि एक स्थाई समिति की रिपोर्ट में 2017 से लेकर 2022 के बीच हुई सभी 34 एयरक्रैश दुर्घटनाओं को शामिल किया गया है. जिसके मुताबिक इस सभी हादसों का प्रमुख कारण. एयरक्रू का गलतियां, ट्रेक्निकल फॉल्ट, सर्विसिंग में खामियां और अचानक बीच में पक्षियों का हमला करना शामिल है. विशेषज्ञों की मानें तो इन हादसों की जांच अभी भी जारी है.
भारती वायु सेना के तरफ से साल 2022 में की गई जांच में यह बात निकलकर सामने आई थी कि खराब मौसम और पायलेट द्वारा स्पैटियल डिसऑरिएंटेशन को इस दुर्घटना का प्रमुख कारण माना गया था. बता दें कि स्पैटियल डिसऑरिएंटेशन की स्थिति तब बनती है जब पायलेट अपनी लोकेशन का सही और सटीक अंदाजा नहीं लगा पाता है. साथ ही वो रास्ता भटक जाता है. जानकारी के मुताबिक इस जांच में किसी भी तरह की लापरवाही, मशीनी दिक्कत और दुश्मन की साजिश को नकारा गया था.
हादसे वाले दिन 8 दिसंबर को Mi-17V5 हेलीकॉप्टर ने सुलूर एयर बेस से उड़ान भरी थी उस वक्त समय 11 बजकर 48 मिनट था वहीं 12 बजकर 08 मिनट पर हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया था. इसके कुछ ही सेकंड बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. लैंडिंग से केवल 7 मिनट पहले ही यह हेलीकॉप्टर आग के गोले में बदलकर क्रैश हो गया.
इस हादसे में जनरल बिपिन रावत समेत उनकी पत्नी मधुलिका रावत , उनके रक्षा सहायक ब्रिगेडियर एलएस लिडर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, हेलीकॉप्टर के पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, सह-पायलट जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक बी साई तेजा, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, की भी इस दुर्घटना में जान चली गई थी.
यह भी पढ़ें – GST Council Meeting: दो दिवसीय बैठक आज से, केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण आज जाएंगी जैसलमेर
यह भी पढ़ें – बाबा साहब को लेकर जारी गतिरोध के बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
कमेंट