उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिक महादेव मंदिर का भारतीय पुरातात्विक विभाग यानि एएसआई की टीम ने सर्वे किया. शुक्रवार को सुबह 6 बजे एसआई की 4 सदस्यीय टीम लखनऊ से संभल पहुंची. जहां मंदिर के साथ-साथ ही 5 तीर्थों और शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्थित 19 कूपों का भी सर्वे किया. एएसआई के अधिकारियों ने कार्बन डेटिंग के लिए नमूने लिए हैं. यह सर्वेक्षण 8 से 9 घंटे तक चला. कुल मिलाकर 24 क्षेत्रो का सर्वे किया गया है.
बता दें मंदिर मिलने के बाद डीएम राजेंद्र पैसिया ने एएसआई द्वारा सर्वेक्षण कराने का फैसला लिया था. डीएम का कहना है कि यह मंदिर 1 हजार साल पुराना हो सकता है. संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने पुरात्व विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर सर्वे कराने की मांग की थी. जिसके बाद आज टीम ने मंदिर और 5 तीर्थों के साथ 19 कूपों का सर्वे किया. अब टीम जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मेरठ में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, कई घायल
कमेंट