नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नड्डा ने संसद में पूर्वांचली भाइयों की रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और घुसपैठियों से तुलना की. इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि संसद में संजय सिंह जोर-जोर से चिल्लाकर झूठ बोलते हैं. वैसे ही केजरीवाल भी गलत नैरेटिव सेट करके दिल्ली की जनता को भ्रमित करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
11 हजार लोगों के वोट काटने का आरोप झूठा
शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में 11 हजार लोगों के वोट काटने का झूठ फैला रही है. संसद में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वोट काटने की प्रक्रिया को समझाया था. मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया के तहत हर पार्टी के बूल लेवल एजेंट(बीएलए) और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के साथ जाकर सूची को अपडेट करते हैं. उस समय आम आदमी पार्टी के बीएलए क्या कर रहे थे. क्या वे सोए हुए थे. वे जानबूझ कर आरोप लगाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने वाली है.
भ्रष्टाचारियों को जनता माफ नहीं करेगी- पात्रा
बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल जानते हैं कि उन्होंने जो शराब घोटाला किया है उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मनीष सिसोदिया भी भ्रष्टाचार के आरोप में एक साल से अधिक समय तक जेल में रहे. दिल्ली की जनता उन्हें भ्रष्टाचार के लिए माफ नहीं करेगी. संबित पात्रा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्म पटना में हुआ और वे पूर्वांचली हैं. उन्हें अच्छी तरह से पता कि घुसपैठिए कौन है. हमें पता है पूर्वांचली हमारे लिए आन बान शान है. अरविंद केजरीवाल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का समर्थन करते हैं. तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाकर अपना वोट बैंक बनाते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘बजट सत्र में इस तरह की गड़बड़ी पैदा ना करें..’ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की विपक्ष से अपील
ये भी पढ़ें- दिल्ली की वो 11 सीटें जहां कभी नहीं खिला कमल, क्या बीजेपी इस बार बदल पाएगी समीकरण?
कमेंट