अभिनेत्री मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट ‘सलाकार’ के संबंध में एक घोषणा की है. इस पोस्ट के साथ अभिनेत्रीरॉय ने अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘सलाकार’ के सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर कीं. क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर में रॉय निर्देशक फारुक कबीर के साथ पोज दे रही हैं. पोस्ट का कैप्शन देते हुए मौनी ने लिखा, “तैयार हो जाइए 2025 के लिए.”
फैंस इस प्रोजेक्ट और मौनी की भूमिका के बारे में अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि, विवरण अभी तक गोपनीय हैं. फिल्म की रिलीज़ 2025 में तय की गई है. अपने अभिनय करियर के अलावा मौनी रॉय एक उद्यमी के रूप में भी अपनी छाप छोड़ी है. वह ‘बदमाश’ नामक एक रेस्टोरेंट चेन की मालकिन हैं. स्क्रीन पर हो या बाहर, मौनी अपने फैंस को हमेशा जोड़े रखती हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- धक्का-मुक्की कांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराई थी शिकायत
ये भी पढ़ें- ‘AAP के अंदर दिल्ली हारने की बेचैनी’ पूर्वांचली मतदाताओं को लेकर केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
कमेंट