मध्य प्रदेश के देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है आग मकान के नीचे डेयरी में लगी. जिसके बाद धीरे-धीरे उसने पूरी बिल्डिंग में अपनी चपेट में ले लिया. दूसरी मंजिल में रह रहा परिवार इस अग्निकांड का शिकार हो गया. इस हादसे में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई. म़ृतकों की पहचान दिनेश, उसकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के रूप में हुई है.
#WATCH देवास, मध्य प्रदेश: नयापुरा इलाके में स्थित एक घर में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/JicxzeMP6l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2024
वहीं सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रह है कि दिनेश कारपेंटर का काम करता था और मकान के नीच एक डेयरी भी चलाता था. इसी डेयरी में आग लगी. जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और 4 जिंदगी काल के गाल में समा गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- धक्का-मुक्की कांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराई थी शिकायत
कमेंट