दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये का मुद्दा गरमाता जा रहा है. इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच दिल्ली नगर निगम यानि एमसीडी ने बड़ा एक्शन लिया है. एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर ने स्कूलों को अवैध बांग्लादेशी बच्चों की पहचान करने के लिए नोटिस जारी किया है.
एमसीडी मुख्यालय में हुई बैठक में डिप्टी कमिश्नर बीपी भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा विभाग को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें निगम के स्कूलों में दाखिला लेने से रोकने के लिए उचित उपाय करने चाहिए. साथ ही निगम के स्कूलों में पढ़ रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी छात्रों की पहचान के लिए उचित सत्यापन अभियान चलाया जाना चाहिए.
वहीं एमसीडी ने जन स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाए. वहीं जिन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाण पत्र पहले जारी किया जा चुका है उनकी पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाना चाहिए. 31 दिसंबर 2024 तक इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कहा है.
ये भी पढ़ें- भारतीय नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
ये भी पढ़ें- जैसलमेर में GST काउसिंल की 55 वीं बैठक आज, लाइफ एंड हेल्थ पॉलिसियों पर GST में छूट संभव
कमेंट