Kazan Drone Attack: रूस के कजान शहर में हुआ 9/11 जैसा हमला हुआ है. हमले में कजान की तीन बड़ी इमारतों पर ड्रोन अटैक हुआ है. रूस पर हुए इस हमले के लिए रुसी मीडिया ने यूक्रेन को जिम्मदेरा ठहराया है. इस बार हुए ड्रोन हमलों ने राजधानी मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर पूर्व स्थित कजान शहर के रियासी इलाकों को निशाना बनाया है. इमारतों पर हुए ड्रोन हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है, जिसके बाद से पूरे रूस में हड़कंप मच गया है.
कजान में हुए ड्रोन हमले के बाद कजान हवाई अड्डे को अस्थायी रुप से बंद कर दिया है. रूस के विमानन निगरानी संस्था रोसावियात्सिया ने टेलीग्राम मैसेजिंग ओप के माध्यम से बताया कि यूक्रेन द्वारा हुए ड्रोन हमले के बाद ये कदम उठाए गए हैं. मीडिया सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कजान के हादी ताकतश,ऑरेनबर्गस्की, क्लारा जेटकिन, कमलीव एवेन्यू,क्रास्नाया पॉजिसिया सड़कों पर बनी इमारतों को निशाना बनाया गया है. इस रिहायशी हाई राइज इमारत में कुल 8 बार ड्रोन हमला हुए है, लेकिन अभी तक किसी तक किसी व्यक्ति के घायल होने या मरने की खबर सामने नहीं आई है.
ड्रोन हमले का वीडियो हुआ सामने
🇷🇺 Kazań. 💥 pic.twitter.com/7FxZ6fSlwL
— JR2 (@JanR210) December 21, 2024
रूस की सुरक्षा सेवाओं ने ड्रोन हमले का एक फुटेज जारी किया है. जिसमें एक ड्रोन बड़ी सी बिल्डिंग से टकराते हुए दिखा है. ड्रोन के टक्कर मारते ही एक आग का गोला बनता है और वह पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होती हुई नजर आई. इस पूरे ड्रोन हमले के पीछे रूस ने यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कहा कि यूक्रेन ने यह बहुत गलत कदम उठाया है.
बता दें, रूस शहर में स्थित कजान यूक्रेन शहर के कीव से करीब 1400 किलोमीटर दूरी है. कजान में हुए ड्रोन हमले के चलते अगले दो दिन के सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. कजान शहर की गिनती रूस के सबसे सुरक्षित शहरों में होती है. हाल ही में यहां पर बिक्स सम्मेलन हुआ था. कजान रूस का 8वां स्थान पर सबसे ज्यागा आबादी वाला शहर है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में शटडाउन संकट से उबरने के लिए लाया गया नया विधेयक, अब सीनेट की मंजूरी का इंतजार
कमेंट