चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम गिरी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के मलबे से रविवार सुबह दो शव बरामद किए गए एनडीआरएफ व सेना की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. पुलिस ने ढही इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को दिए बयान में जिम ट्रेनर ने बताया कि बिल्डिंग के तीन फ्लोर में जिम थे, बाकी 2 में लोग किराए पर रहते थे.
Mohali building collapse: Death toll rises to two
Read @ANI Story | https://t.co/2NSVQacf7n#Mohali #buildingcollapse #Punjab pic.twitter.com/nPEPiCMVie
— ANI Digital (@ani_digital) December 22, 2024
एनडीआरएफ और सेना के जवान रातभर मोर्चे पर डटे रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. देर रात बचाव दल ने एक लड़की को मलबे से निकाला. उसे घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान दृष्टि वर्मा (20) के रूप में हुई है. वह हिमाचल प्रदेश में ठियोग के रहने वाले दिवंगत भगत वर्मा की पुत्री थी. उसे सोहाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बचाव दल ने रविवार सुबह एक युवक का शव बाहर निकाला. मृतक अम्बाला निवासी अभिषेक मोहाली की आईटी कंपनी में काम करता था. वह जिम में आया था. कल शाम को ही उसका परिवार यहां पहुंच गया था. आज अभिषेक का शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने परिजनों को संभाला और शव को अस्पताल ले गए.
मोहाली के कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस तिड़के ने बताया कि अभी तीन और लोगों के दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीमें अपना काम कर रही हैं. एसएसपी दीपक पारीक ने बताया है कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर पुलिस ने चाओ माजरा के रहने वाले बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ शनिवार रात को पुलिस स्टेशन सोहाना में मामला दर्ज कर लिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल चुनावी नतीजों ने चौंकाया, लोकसभा से लेकर महाराष्ट्र चुनाव तक बदले समीकरण
कमेंट