उत्तर प्रदेश के संभल में दिन प्रतिदन नए खुलासे हो रहे हैं. पहले खुदाई में मिले मंदिर के बाद अब रानी की बावड़ी मिली है. दरअसल, शनिवार को चंदौसी में रेवन्यू विभाग की टीम ने एक जमीन की खुदाई की तो उसमें से एक विशालकाय बावड़ी मिली है. बताया जाता है कि 1857 से पहले चंदौसी का लक्ष्मण गंज क्षेत्र हिंदू बाहुल्य इलाका था. यहां सैनी समाज के लोग रहते थे लेकिन वर्तमान में यहां मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में है.
बता दें संभल में 46 साल पुराने मंदिर मिलने के बाद जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखा था. जिसमें कहा था कि लक्ष्मण गंज में पहले बिलारी की रानी की बावड़ी थी. इसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए और राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार धीरेंद्र सिंह पहुंचे. जब खुदाई की गई तो यहां से एक प्राचीन इमारत निकलना शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- भ्रामक दावों पर CCPA ने शुभ्रा रंजन IAS स्टडी केंद्र पर लगाया जुर्माना, इतने पैसे देने होंगे
ये भी पढ़ें- 23 दिसंबर को 71 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र देंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम को वर्चुअली करेंगे संबोधित
कमेंट