Manipur Crisis: मणिपुर में हिंसा की वारदातें लगातार जारी है, लंबे वक्त से चले आ रहे क्षेत्रीय संघर्ष का अभी तक कोई पक्का समाधान नहीं निकल पाया है. इसी बीच मणिपुर के सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. हाल ही में फोर्स की तरफ से चलाए गए तलाशी अभियान में उन्हें बड़ी भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.
बता दें कि हाल ही में मणिपुर पुलिस की तरफ से चलाए गए अधिकारिक बयान में यह कहा गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अभियान चलाया गया था. इस दौरान इम्फाल और कांगपोकपी जिलों के अंतर्गत फेयेंग पोरोम और के सोंगलुंग क्षेत्र में तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों की तरफ से कई हथियार बरामद किए गए.
AK 47 समेत कई हथियार मिले
सुरक्षा बलों को अभियान के अंतर्गत कई प्रकार के हथियार मिले हैं इसमें SLR गोला बारूद के 11 जिंदा राउंड, एके-47, 102 एके-47 कारतूस, SLR की एक मैगजीन, SLR के 66 खाली कारतूस, दो खाली SLR कारतूस अलग से, एक 12 बोर का कारतूस, एक खुद स्थानीय रूप से बनाया गया बम मिला है. इसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
बता दें कि पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 1 अक्टूबर हुई घटना की छानबीन में पता चला कि इसमें चोरी की गई गाड़ी का इस्तेमाल इम्फाल पश्चिम के एटी सदस्य असीम कानन सिंह और उसने साथियों ने किया था. उस दौरान हथियार लिए बदमाशों में जबरन इम्फाल पश्चिम में एक नागरिक से एसयूबी (फॉर्च्युनर) छीनी थी. जिसका पता बाद में लगाया गया.
सुरक्षा बलो की संयुक्त टीम ने असीम कानन सिंह के घर पर छापा मारा मगर उस वक्त वो और उसके आरोपी फरार थे. इस दौरान फोर्स को सीसीटीवी कैमरे, डीवीडी मशीन, एक लाइफ जैकेट समेत दो बुलेट प्रूफ जैकेट जैसे कई समान मिले थे.
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कुवैत के साथ रक्षा, संस्कृति, खेल समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुए समझौते
यह भी पढ़ें – पीलीभीत में तीन अलगावादी आतंकी ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी हमले के थे आरोपी
कमेंट