फिल्म ‘पुष्पा-2’ फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने के आराेप में गिरफ्तार छहलाेगाें काे काेर्ट से जमानत मिल गई है. अल्लू के घर पर हमले की घटना की भाजपा ने आलाेचना की है. वहीं अल्लू के पिता नेअपनी चुप्पी ताेड़ते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है.
दरअसल, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लाेगाें ने रविवार काे साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के हैदराबाद में जुबली हिल इलाके में स्थित घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दाैरान कुछ प्रदर्शनकारी अल्लू अर्जुन के घर में घुस गए और तोड़फोड़ की. अल्लू ने अर्जुन के घर पर पत्थर व टमाटर फेंके. यह प्रदर्शनकारी अल्लू अर्जुन के 4 दिसंबर को एक थियेटर में प्रीमियर शाे के दाैरान भगदड़ में मरने वाली महिला के परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग कर रहे थे. घटना के वक्त अल्लू अर्जुन घर में नहीं थे. अल्लू अर्जुन के घर पर हमला की खबर पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले में पुलिस ने छह लाेगाें काे गिरफ्तार किया था. साेमवार काे पुलिस ने इन गिरफ्तार लाेगाें काे स्थानीय काेर्ट में पेश किया. काेर्ट से सभी काे जमानत मिल गई.
इस मामले पर अभिनेता अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने पत्रकाराें से कहा, “हमारे घर में जो हुआ वह सभी ने देखा, अब समय है कि हमें अपना काम ठीक से करना चाहिए. अभी किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने का सही समय नहीं है. पुलिस ने लाेगाें काे गिरफ्तार कर लिया है, जो हमें परेशान कर रहे थे और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कानून अपना काम कर रहा है।”
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने की आलाेचनाअल्लू अर्जुन के घर पर हमला हाेने की घटना का भाजपा ने विरोध जताया है. भाजपा आंध्र प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने अल्लू अर्जुन जैसे कलाकार को निशाना बनाया है. यह मामला निंदनीय है. अल्लू अर्जुन एक ऐसे अभिनेता हैं, जो साउथ भारत के सबसे बड़े करदाता और दिग्गज अभिनेता हैं. उनके घर पर हमला और घर में तोड़फोड़ निंदनीय है. उन्हाेंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अल्लू अर्जुन जैसे सामाजिक रूप से सफल अभिनेताओं का अपमान करके राजनीति शुरू की है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘मैं सिनेमा को मंदिर मानता हूं, मेरी कोई गलती नहीं…’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए अल्लू अर्जुन
कमेंट