Hubbali: कर्नाटक के हुबली में स्थित एक शिव मंदिर में बीते दिन रविवार को सिलेण्डर ब्लास्ट हुआ. इस भंयकर हादसे में भगवान अयप्पा के नौ भक्त बुरी तरह से झुलस गए. भीषण सिलेंण्डर हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घायल श्रद्धालुओं को मौके पर नजदीक के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिस समय मंदिर में सिलेण्डर ब्लास्ट हुआ. इस दौरान एक कमरे में भक्त गहरी नींद में सो रहे थे. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के बाद सिलेण्डर को ठीक ढंग से बंद नहीं किया. जिस वजह से यह घटना हुई.
आग में झुलसे सभी नौ भक्त जल्द ही केरल में स्थित प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर जाने का प्लान कर रहे थे. इस भीषण हादसे के बाद से उस इलाके के लिए डर का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को किया खंडित, सड़कों पर उतरे लोग
कमेंट