सुकमा/रायपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में बीती देर रात पुलिस कैंप पर नक्सलियों की तरफ से की गई फायरिंग में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो कमांडो घायल हो गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. सीआरपीएफ की 241वीं बटालियन ने गोमगुड़ा के पास चिंतलनार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में यह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित किया था, जहां नक्सलियों ने हमला कर दिया.
Chhattisgarh | Two CoBRA jawans were injured in the exchange of fire with Naxals in Thana Chintalnar, Sukma district, yesterday
— ANI (@ANI) December 24, 2024
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गोमगुड़ा गांव में हाल ही में सुरक्षाबलों ने शिविर की स्थापना की है.
दरअसल, नक्सलियों को पीछे धकलने के लिए धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ का कैंप स्थापित किया जा रहा है. वहीं, कुछ दिनों पहले नक्सलियों के शहीदी स्मारक को जवानों ने ध्वस्त किया था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले में आई फॉरेंसिक रिपोर्ट… कई चौंकाने वाले खुलासे
ये भी पढ़ें- ICC अंडर-19 महिला T-20 विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम घोषित, निकी प्रसाद होंगी कप्तान
कमेंट