राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी घुसपैठिये के वोटर कार्ड बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है साथ ही 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने घटनास्थल से कई आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं.
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि यह गिरोह बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय नागरिक बनाने की साजिश में जुटा हुआ था. यही गिरोह अवैध घुसपैठियों के वोटर कार्ड आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज फर्जी तरीके से बनवाता है. डीसीपी ने बताया कि गिरोह के 11 सदस्य जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें आधार ऑपरेटर, तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हैं. ये सभी फर्जी वेबसाइट्स और डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर बांग्लादेशी घुसपैठियों के डॉक्यूमेंट बनवाते है.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आरोपित, ऐसे बांग्लादेशियों को पहचान पत्र मुहैया कराते थे, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुके थे. ये लोग आमतौर पर जंगलों और एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए भारत में दाखिल होते थे. आरोपितों ने फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जाली दस्तावेज तैयार करने का काम किया था, जिससे बांग्लादेशी नागरिकों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के भारतीय पहचान पत्र मिल सके.
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा गरमाया हुआ है. उल्लेखनीय है कि यह विशेष कार्रवाई दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर की जा रही है. उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को आदेश दिया था कि वे दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाएं. इसी कड़ी में पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है. संदिग्ध लोगों के दस्तावेज की जांच की जा रही है. यह पता लगाया ज रहा है कि इन लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाने में कौन-कौन से अधिकारी संलिप्त हैं.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी भी इस मुद्दे पर एक-दूसरे के खिलाफ मुखर हैं. बीजेपी ने जहां आप पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगा रही है तो वहीं आप बॉर्डर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही.
ये भी पढ़ें- आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले में आई फॉरेंसिक रिपोर्ट… कई चौंकाने वाले खुलासे
ये भी पढ़ें- ICC अंडर-19 महिला T-20 विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम घोषित, निकी प्रसाद होंगी कप्तान
कमेंट