नई दिल्ली: हैदराबाद पुलिस ने थिएटर भगदड़ मामले में ‘पुष्पा 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन आज मंगलवार को पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में बुलाया है. खबरों की मानें तो वो स्टेशन पहुंच चुके हैं और भगदड़ मामले को लेकर कभी भी सवाल जबाव शुरू हो सकते हैं. 4 दिसंबर को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल में एक रात बिताने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.
13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. अंतरिम जमानत देते हुए कोर्ट ने उन्हें केस की जांच में सहयोग करने के आदेश दिए. अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपने फैंस से किसी तरह के विवाद में न पड़ने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह का आपत्तिजनक व्यवहार करने से बचें.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट