भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार को दो समुदायों के बीच पुराने विवाद को लेकर झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. इस बीच कुछ लोग तलवारें और डंडे लेकर पहुंच गए. कुछ युवकों ने एक महिला को बीच सड़क पर डंडों से पीटा. घटना में छह से ज्यादा लोग घायल हैं, इनमें महिलाएं भी हैं. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और हालात काबू में किए. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले दो लोगों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर मंगलवार सुबह एक पक्ष के लोग जमा हो गए और दूसरे पक्ष के घरों पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. इस दौरान दूसरे पक्ष की तरफ से भी पत्थर बरसाए गए. इस एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें लोग लाठियों और तलवारों के साथ नजर आ रहे हैं. पथराव की खबर लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
जहांगारीबाद थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय ने बताया कि दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया, उसके बाद यह विवाद हुआ. अभी स्थिति सामान्य है और भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर विवाद की जड़ में क्या है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
भोपाल जोन-1 की डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि दो दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. मामले में जहांगीराबाद थाने में पांच आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था. जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. दो आरोपी फरार चल रहे थे. मंगलवार को सुबह फरार दो आरोपियों को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. मौके पर पहले से पुलिस बल मौजूद था. लोगों की बढ़ती भीड़ को देकर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई. वीडियो में कई लोग हथियार लेकर जाते दिख रहे हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. घटना में कोई गंभीर घायल नहीं है. स्थिति पूरी तरह नियत्रंण में हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के प्रवास PM Modi, अटल की 100वीं जयंती पर देंगे कई बड़ी सौगात
कमेंट