नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों को पुरस्कृत करेंगी. इन पुरस्कारों की सात श्रेणियों में असाधारण उपलब्धियों के लिए 14 राज्यों से 17 बच्चों को चुना गया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित 14 राज्यों से 17 बच्चों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पुरस्कार देंगी. इन पुरस्कारों की सात श्रेणियों में असाधारण उपलब्धियों के लिए 14 राज्यों से सात लड़के और दस लड़कियाें को चुना गया है। इसके तहत प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, प्रमाणपत्र और प्रशस्ति पत्र पुस्तिका मिलेगी.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री एक सुपोषित पंचायत योजना का शुभारंभ
भी करेंगे और मार्चपास्ट को हरी झंडी दिखाएंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी उद्घाटन भाषण देंगी. इस कार्यक्रम में पीएमआरबीपी पुरस्कार विजेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के साथ लगभग 3,500 बच्चे शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार हर वर्ष सात श्रेणियों- कला एवं संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा, खेल और पर्यावरण में असाधारण प्रतिभा या उपलब्धि के लिए बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) प्रदान करती है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट