लखनऊ बीजेपी कार्यालय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के साथ कॉन्फ्रेंस किया. पत्रकारों से बात-चीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सीएम ने कहा-” कांग्रेस पार्टी का इतिहास देश में दलितों और वंचितों का अपमान करने का रहा है. कांग्रेस का इतिहास तुष्टीकरण के आधार पर दलितों और वंचितों को उनके अधिकारों से पूरी तरह रोकने की चेष्टा का हिस्सा रहा है.”
सीएम ने कहा, ‘तुष्टीकरण के आधार पर देश को विभाजन की कगार पर पहुंचाने का काम कांग्रेस ने किया. जवाहर लाल नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बनें.’
सीएम का कहना है कि-“कांग्रेस पार्टी समाज को विभाजित करने की राजनीति करना चाहती है. इनकी पार्टी ने ग्रहमंत्री अमीत शाह के आधे- अधूरे बयान को मीडिया के सामने प्रस्तुत करके राजनीतिक रोटियां सेंक रही है.
कमेंट