अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने मैच की डेट अनाउंस कर दी है. सभी मैच दिन-रात खेले जाएंगे. बता दें इस चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारत अपने सारे मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत खेलेगा. इसका मतलब है कि भारतीय टीम, टूर्नामेंट के अपने मैच पाकिस्तान के अलावा किसी दूसरे देश में खेलेगी. आईसीसी ने इसपर पहले ही मुहर लगी दी थी.
चैम्पिंयस ट्रॉफी में 8 टीमों है और इनके बीच 15 मुकाबले होने है. इन सभी टीमों को 2 समूहों में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम समूह-ए का हिस्सा हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम भी समूह-ए में रखी गईं है. समूह-बी में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को रखा गया है.
देखें पूरा शेड्यूल
19 फरवरी- पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड (कराची)
20 फरवरी- बांग्लादेश Vs भारत (दुबई)
21 फरवरी- अफगानिस्तान Vs दक्षिण अफ्रीका (कराची)
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड (लाहौर)
23 फरवरी- पाकिस्तान Vs भारत (दुबई)
24 फरवरी- बांग्लादेश Vs न्यूजीलैंड (रावलपिंडी)
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया Vs दक्षिण अफ्रीका (रावलपिंडी)
26 फरवरी- इंग्लैड Vs अफगानिस्तान (लाहौर)
27 फरवरी- पाकिस्तान Vs बांग्लादेश (रावलपिंडी)
28 फरवरी- अफगानिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
1 मार्च- इंग्लैंड Vs दक्षिण अफ्रीका (कराची)
2 मार्च- भारत Vs न्यूजीलैंड (दुबई)
4 मार्च- सेमीफाइनल 1 (दुबई)
5 मार्च- सेमीफाइनल 2 (लाहौर)
9 मार्च- फाइनल (लाहौर)
10 मार्च- रिजर्व डे
बता दें पिछली बार साल 2017 में पाकिस्तान ने फाइल में भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. अभी तक चैम्यिंस ट्रॉफी 7 बार यह टूर्नामेंट हो चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार यह खिताब जीता है. भारतीय टीम ने 2002 में पहली बार श्रीलंका के साथ ये खिताब संयुक्त रूप से जीता था. 2013 में दूसरी बार भारत ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
अबतक किसने जीती ट्रॉफी?
1998- दक्षिण अफ्रीका
2000- न्यूजीलैंड
2004- वेस्टइंडीज
2006 और 2009- ऑस्ट्रेलिया
2017- पाकिस्तान
ये भी पढ़ें- आवारा पशुओं की चुनौती से निपटने के लिए NHAI की बड़ी पहली, मवेशियों के लिए बनाए जाएंगे आश्रय स्थल
कमेंट