राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए हैं. ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह अब ओडिशा में डॉ. हरि बाबू कंभमपति को गवर्नर नियुक्त किया गया है. हरिबाबू को मिजोरम से ओडिशा भेजा गया है. वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार भेजा गया है. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर केरल के नए राज्यपाल बनाए गए हैं. इससे पहले आर्लेकर बिहार के राज्यपाल थे. इसके साथ ही पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है. पूर्व सांसद वीके सिंह को मिजोरम के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है.
राज्यपालों की सूची
ओडिशा- डॉ. हरि बाबू कंभापति
मिजोरम- डॉ. वीके सिंह
बिहार- आरिफ मोहम्मद खान
केरल- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
मणिपुर- अजय कुमार भल्ला
कौन हैं जनरल वीके सिंह?
बता दें जनरल वीके सिंह गाजियाबाद से बीजेपी की टिकट पर सांसद रह चुके हैं. उन्हें मोदी सरकार को पिछले दोनों कार्यकाल में बतौर मंत्री बनाया गया था लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में जनरल वीके सिंह को टिकट नहीं दिया गया. जिसके बाद उनको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब उन्हें मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है.
कौन हैं अजय भल्ला?
अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बता दें अजय कुमार भल्ला पूर्व गृह सचिव रह चुके हैं. वह असम, मेघालय कैडर से 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 22 अगस्त 2024 तक भारत सरकार में गृह सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दी है. अब उन्हें मणिपुर के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- जेडीयू लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, केजरीवाल पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर स्मृति मंधाना का जलवा… ICC महिला T-20 और वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची
कमेंट