लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अटल गीत गंगा कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी को नमन कर एकल काव्य पाठ किया. कवि कुमार विश्वास ने कविता पाठ के दौरान दिल्ली की सत्ता में बैठी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो आज राजनीति में होता तो शराब कांड में मैं भी हिसाब दे रहा होता.
भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अटल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित अटल गीत गंगा कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास ने राधा से मिलने पहुंचें श्रीकृष्ण के प्रसंग पर एकल कविता पाठ किया. इस दौरान अपनी कविता की पंक्तियों की व्याख्या करते हुए कुमार विश्वास ने श्रोताओं का मन मोह लिया.
कवि कुमार विश्वास ने एकल काव्य पाठ में सप्रसंग व्याख्या करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि यह बड़ा कवि हो गया है. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं बड़ा कवि नहीं, बल्कि कवि के विचार बड़े हैं. अच्छे विचार मैंने बचपन में ही पढ़े थे. रामायण और महाभारत दोनों सभी को पढ़ना चाहिए. इससे आप अपने मित्र के दुर्योधन होते ही तुंरत रथ से उतर कर भाग सकेंगे.
अटल गीत गंगा कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कविता पाठ से पहले भीड़ को शांत कराते हुए कहा कि मैं बचपन से ही वामपंथ से दूर रहा हूं. इस कार्यक्रम में मेरे शिक्षा वक्त के मित्र ब्रजेश पाठक के आमंत्रण पर आया हूं. इस दौरान मंच पर विराजमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर इशारा कर कवि कुमार विश्वास ने कई वाक्य बोले, जिसे भी श्रोताओं ने हाथों हाथ लिया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस ने जारी की 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
ये भी पढ़ें- Rajasthan: 42 घंटे… सारे प्रयास असफल, बोरवेल में फंसी बच्ची चेतना, अभी भी रेस्क्यू जारी
कमेंट