रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को ढाई साल से ऊपर हो गए हैं. दोनों ही देश ढाई सालों से जंग के मैदान में है. दोनों ही राष्ट्रों में जान-माल का भारी नुकसान इस दौरान हो चुका है. अभी भी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी गोलाबारी और मिसाइल अटैक जारी है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा कर दिया है. जेलेंस्की का कहना है कि जंग में रूस के मदद कर रहे नॉर्थ कोरिया के 2 हजार से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं साथ ही जेलेंस्की का कहना है कि अब नॉर्थ कोरिया, रूस की सहायता के लिए और ज्यादा सैनिक भेज सकता है.
बता दें यूक्रेन-रूस युद्ध में उत्तर कोरिया, रूस का साथ दे रहा है. उत्तर कोरिया ने अपने 10 हजार सैनिक रूस की राजधानी मॉस्को भेजे थे. यूक्रेन के समर्थक नाटो संगठन ने इसपर आपत्ति भी जताई थी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध में नॉर्थ कोरिया लगातार रूस की सहायता कर रहा है लेकिन विश्व के नेता हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं कुछ नहीं कर रहे हैं. साउथ कोरिया की सेना ने भी संकेत दिए हैं कि नॉर्थ कोरिया सुसाइड ड्रोन और लेटेस्ट हथियारों के साथ बड़ी संख्या में सैनिकों को रूस भेजने की तैयारी कर रही है.
बता दें इस साल जून के महीने में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरिया के दौरे पर गए थे. प्योंगयांग एयरपोर्ट पर किम जोंग उन ने स्वागत भी किया था. इससे पहले रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में पुतिन और किम जोंग की मुलाकात पिछले साल सितंबर में हुई थी.
ये भी पढ़ें- महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के खिलाफ विभागों के विज्ञापन, लोगों से सतर्क रहने की अपील
ये भी पढ़ें- ‘आज राजनीति में होता तो शराब कांड में हिसाब दे रहा होता’ केजरीवाल पर कुमार विश्वास ने कसा तंज
कमेंट