Plane Crash in Kazakhstan: कजाकिस्तान के अकातू हवाई अड्डे (Aktau Airport) के नजदीक अजरबैजान एयरलाइन्स का एक प्लेन बुरी तरह से क्रैश हो गया. इस दौरान विमान में 105 यात्री समेत कुल 110 यात्री सवार थे. इस बात की जानकारी कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने दी है. अजरबैजान एयरलाइन्स का विमान बाकू से रूस के ग्रोन्जी के लिए जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार यह हादसा पक्षी के टकराने से हुआ है.
Kazakhstan government clarifies plane which crashed was carrying 67 people, including 5 crew members.
At least 25 survivors have been found so far. Fate of 42 others still unclear. https://t.co/JYnPIowQuV
— BNO News (@BNONews) December 25, 2024
ग्रोन्जी रूस के चेचन्या शहर में आता है. लेकिन कोहरा होने की वजह से प्लेन का रुट बदला गया. प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो कई सारे ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया गया है. फिलहाल कजाकिस्तान के 52 फायर फाइटर्स और 11 दमकल सेवाएं रेस्क्यू में लगी हुई है.
अजरबैजान एयरलाइन्स का कहना है कि क्रैश हुआ प्लेन एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट का था जिसका नंबरJ2-8243 था. सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार इस प्लेन क्रैश हादसे में लगभग 25 लोग मिल चुके हैं.
कैसे हुआ हादसा?
शुरुआती जांच के दौरान स्थानीय अधिकारियों ने बताया की यह हादसा पक्षी के टकराने से हुआ है. समाचार आउटलेट ऑर्डा ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि विमान के एक इंजन से पक्षी टकराए, जिससे ऑकसीजन सिलेंडर फट गया. बताया जा रहा है कि विमान क्रैश से पहले ही कई यात्री बेहोश हो गए थे.
ये भी पढ़ें: शुभेंदु अधिकारी की जान को खतरा! खुफिया एजेंसियों ने जारी किया आतंकी हमले का अलर्ट
कमेंट