नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच 2.2 किलोमीटर लंबे छह लेन के फ्लाइओवर का उद्घाटन किया. इससे पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल भी मौजूद थे.
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर को शानदार बनाने की दिशा में आम आदमी पार्टी सरकार ने बहुत काम किया है. आआपा सरकार का यह 38वां फ्लाइओवर या अंडरपास है. हमन हर नए फ्लाईओवर के साथ दिल्ली की तरक्की की नई इबादत लिख रहे हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच जहां फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया, यह दिल्ली के यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में से एक है. इस फ्लाईओवर के चालू होने से रोजाना औसतन 1.5 लाख लोग इसका इस्तेमाल करेंगे. इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी. प्रदूषण कम होगा और ईंधन की बजत होगी. व्यस्ततम समय के दौरान यहां पर घंटों जाम लगता था। अब इस फ्लाईओवर के चालू होने से पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर हो जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट