देश की राजधानी दिल्ली में आज लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश की. रेल भवन औऱ नए संसद भवन के सामने गोल चक्कर के अंदर एक शख्स ने खुद को आग लगा ली और रेलिंग से कूदकर मेन सड़क पर पहुंच गया. वहीं दिल्ली पुलिस के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और पीड़ित शख्त को पास के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, शख्स 60 प्रतिशत तक झुलस गया है. आरएमएल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस को जला हुआ बैग ऐर कुछ कागज मिले है. सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स का नाम जितेंद्र बताया जा रहा है और वो उत्तर प्रदेश का निवासी है. आग क्यों लगाई? और संसद भवन के पास ही आत्मदाह की कोशिश क्यों की गई? अभी इसकी वजह सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- ‘आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल सियासी लाभ लेने के लिए…’ CM हिमंता बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर प्रहार
कमेंट