राजनीतिक पार्टियों के बैंक खातों में इस बार पहले से कहीं अधिका चंदा आया है. डोनेशन के मामले में बीजेपी ने फिर बाजी मार ली है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को 2023-24 में 2,244 करोड़ रूपये डोनेशन के रूप मे मिले. इस डोनेशन लोगों, ट्रस्टों और कॉरपोरेट हाऊस से मिला है. बता दें पिछले साल के मुकाबले बीजेपी को इस बार 3 गुना ज्यादा चंदा मिला है.
वहीं कांग्रेस पार्टी को 2023-24 में 289 करोड़ रूपये मिले है. पिछले साल कांग्रेस को 79.9 करोड़ रूपये ही मिले थे. यहां गौर करने वाली बात है कि इस साल बीजेपी को कांग्रेस से 776.82 प्रतिशत ज्यादा डोनेशन मिला है. भाजपा और कांग्रेस ने अपने चंदे का जो हिसाब-किताब बताया है उसमें इलेक्टोरल बॉन्ड शामिल नहीं हैं. दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को सबसे ज्यादा चंदा प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट मिला है. इस ट्रस्ट ने बीजेपी ने 723 करोड़ रूपये तो कांग्रेस को 156 करोड़ रूपये दिए हैं.
चंदा के मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है. बीआरएस को 580 करोड़ रूपये का डोनेशन मिला है. बीजेपी के बाद बीआएस डोनेशन पाने वाली दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
बता दे इसी साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द कर दिया था. इसके बाद से राजनीतिक दलों के लिए फंड का सबसे बड़ा जरिया डायरेक्ट पैसा या इलेक्टोरल ट्रस्ट के जरिए मिला पैसा ही है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: कांग्रेस में बगावत से लेकर संजौली मस्जिद मामले तक… इन सुखियों में रहा हिमाचल प्रदेश
कमेंट