नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत शीतलहर के आगोश में है. पहाड़ों पर गिर रही बर्फ से मैदानों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली समेत कई राज्यों में हल्की बारिश होने और कोहरा छाने की संभावना है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. अगले तीन दिन के लिए घने कोहरे की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की गई है.
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आज सुबह कोहरे की पतली परत छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने कारण 27 और 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है.
साथ ही दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक कोहरा गिरने और हल्की बारिश की संभावना है. इससे ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. रविवार को कोहरा घना हो सकता है. दिल्ली में आज दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. शाम और रात के समय हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. समूचा हिमाचल प्रदेश शीत लहर की चपेट में है. कहीं-कहीं तो पारा शून्य से नीचे है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले 776 प्रतिशत ज्यादा डोनेशन… जानें किस पार्टी को कितना मिला चंदा?
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: कांग्रेस में बगावत से लेकर संजौली मस्जिद मामले तक… इन सुखियों में रहा हिमाचल प्रदेश
कमेंट