Japan Airlines Cyber Attack: जापान एयरलाइंस पर बड़ा साइबर हमला हुआ है. इसका असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ सकता है. जापान एयरलाइंस ने साइबर हमले की पुष्टि की है.
द जापान टाइम्स के अनुसार, जापान एयरलाइंस ने गुरुवार को कहा कि सुबह उसके सिस्टम पर साइबर हमला किया गया. सुबह 8:56 बजे इसका पता चला. तकनीकी टीम ने समाधान कर लिया है. साइबर हमले की सूचना के बाद प्रस्थान करने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई.
एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “इससे हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं.” जापान प्रसारण निगम के अनुसार, हानेडा हवाई अड्डे पर लगभग एक दर्जन प्रस्थान उड़ानों में 50 मिनट तक की देरी हुई है. किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया है. अन्य घरेलू एयरलाइंस एएनए, स्काई मार्क, सोलासीड एयर, एयर-डो और स्टारफ्लायर का कामकाज पूर्ववत संचालित हो रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – सीरिया के विद्रोही गुटों ने स्वीकार किया अहमद अल-शरा का नेतृत्व, देंगे कार्यवाहक सरकार का साथ
यह भी पढ़ें – नौसेना के बेड़े में अगले महीने शामिल होंगे दो स्वदेशी युद्धपोत और पनडुब्बी ‘वाग्शीर’
कमेंट