नागपुर/नई दिल्ली: हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अब दिल्ली में भी मोर्चा सम्भाल लिया है. इसके चलते स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है. देशभर के कई राज्यों में चुनावी सफलता के झंडे गाड़ने वाली भाजपा बीते करीब ढाई दशक से दिल्ली की सत्ता से महरूम है. पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित और बाद में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल का जादू दिल्ली पर ऐसा चला कि भाजपा हाथ मलते रह गई, लेकिन इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव कुछ अलग होने वाला है. क्योंकि अब संघ के स्वयंसेवक सक्रिय हो चुके हैं.
संघ के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संघ दिल्ली में भी सक्रिय हो चुका है. संगठन पूरी दिल्ली में हजारों छोटी-छोटी बैठकें कर लोगों को विकास के मुद्दे पर जागृत करेगा और एक राष्ट्रवादी सरकार के गठन के लिए लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करेगा. संघ और भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों के बीच पार्टी कार्यालय में हुई एक बैठक में इसका खाका तैयार कर लिया गया है. इससे पूर्व, हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान भी संघ ने इस तरह कि रणनीति आजमाई थी जो बहुत सफल रही थी. अब दिल्ली में भी उसी तरह प्रयोग किया जा रहा है.
इसमें मुख्य संगठन के सीधे सामने आने की बजाय आनुषांगिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को छोटी-छोटी बैठकें करने का निर्देश दिया गया है. ये बैठकें शुरू भी की जा चुकी हैं. इसमें स्थानीय स्तर पर लोगों को बुलाकर राष्ट्रीय और सामाजिक महत्व के विषयों की चर्चा की जा रही है. इन बैठकों में किसी पार्टी या दल के विषय में लोगों से कोई बात नहीं की जा रही है, लेकिन लोगों से राष्ट्रीय, सामाजिक महत्व के विषयों को ध्यान में रखते हुए मतदान करने की अपील की जा रही है.
संघ के शताब्दी वर्ष में जिन 5 विषयों को अपना मूल विचार घोषित किया गया है, उसे भी लोगों को बताया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए मतदान करने से लेकर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्य तय करने की सोच को प्रमुखता दी जा रही है.
संघ के स्वयंसेवक दिल्ली में बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन की बैठकें आयोजित कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं की बैठकों में इस बात का प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि किस वर्ग की बैठकों में भाजपा के कार्यकर्ताओं को कौन से मुद्दे उठाने हैं. सूत्रों ने बताया कि संघ का यह कार्य मतदान के समय तक जारी रहेगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हरियाणा के नरेंद्र सिंह यादव ने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, बनाया विश्व रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Svamitva Yojna: कल 50 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कमेंट