देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आगामी गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी 2025 से देशभर में संविधान बचाओं राष्ट्रीय पदयात्रा निकालने जा रही है. एक साल तक यह यात्रा निकाली जाएगी. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बेलगावी में हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है. जयराम रमेश ने कहा इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली थी. कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘हमारा मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को ‘संजीवनी’ दी और यह कांग्रेस की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ था. फिर, भारत जोड़ो न्याय यात्रा हुई और अब 26 जनवरी 2025 से हम एक साल तक चलने वाली ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ शुरू करेंगे.’
#WATCH | After the CWC meeting, Congress leader Jairam Ramesh says, "…We believe that Bharat Jodo Yatra gave 'Sanjeevani' to Congress and it was a turning point in Congress' politics. Then, Bharat Jodo Nyay Yatra happened and now, on 26 January 2025 – we will launch a year-long… pic.twitter.com/oCTcxXyUcv
— ANI (@ANI) December 26, 2024
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि एक साल के लिए कांग्रेस का संगठनात्मक सुधार कार्यक्रम होगा, इसमें हर स्तर पर नेताओं की क्षमता की गहन जांच होगी.” उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में दो प्रस्ताव पास किए गए. जिनमें एक महात्मा गांधी पर और दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव के रूप में है.
#WATCH | After the CWC meeting, Congress general secretary KC Venugopal says, "We moved two resolutions, one on Mahatma Gandhi and second as a political resolution. More than 50 leaders participated in the discussions… We finally decided to go for a massive political campaign… pic.twitter.com/fESN2LQOGz
— ANI (@ANI) December 26, 2024
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिसंबर-2024 से जनवरी 2026 तक लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ राजनीतिक अभियान शुरू करेगी. शुक्रवार को कांग्रेस एक विशाल रैली भी करने जा रही है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा कि बेलगावी में हुई विस्तारित CWC की ‘नव सत्याग्रह’ बैठक में हमारा नव संकल्प- संविधान की रक्षा के लिए हम संगठित हैं, संकल्पित हैं, समर्पित हैं.
बेलगावी में हुई विस्तारित CWC की ‘नव सत्याग्रह’ बैठक में हमारा नव संकल्प – संविधान की रक्षा के लिए हम संगठित हैं, संकल्पित हैं, समर्पित हैं! pic.twitter.com/QK1JwwgU4G
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 26, 2024
बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सीडब्ल्यूसी की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की और साफ कहा है कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना की मांग की गई. सरकार से मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में छूट देने की मांग भी की गई. इस बैठक में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अत्याचार का मामला भी उठाया और केंद्र सरकार से उचित कदम उठाने का आग्रह किया गया.
ये भी पढ़ें- ‘DMK को सत्ता से हटाने तक चप्पल नहीं पहनूंगा…’ तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- तिब्बत में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोपावर बांध, चीन की चालाकी पर भारत-बांग्लादेश की आपत्ति
कमेंट