नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले इन दिनों तीखी तकरार देखने को मिल रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि हाल ही में विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर सतर्कता विभाग ने एक्शन लेते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) विभाग से इस मामले में जांच करने को कहा है.
हाल ही में विजेंद्र गुप्ता की तरफ से मुख्ययमंत्री आवास (शीशमहल) मामले में भारी भरकम सुख-सुविधाएं भोगने का आरोप लगाया था, जिस पर अब जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे जुड़ी रिपोर्ट जमा करने के लिए 5 दिनों का समय दिया गया है. इससे पहले आबकारी मामले में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश उपराज्यपाल की तरफ से की गई थी.
पूरे प्रकरण पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा के पास दिल्ली चुनावों के लिए न को कोई ढंग का मुद्दा और योजना है और न ही भरोसेमंद चेहरा है. उनका एजेंडा केवल केजरीवाल को गाली देना और विरोध करना ही है.
विजेंद्र गुप्ता की तरफ से बताया गया कि 20 नवंबर को उन्होंने उपराज्यपाल को इस मामले में लेटर लिखा था जिसके चलते 6 दिसंबर को उनकी तरफ से मुकदमा चलाने के आदेश दिए गए. सतर्कता विभाग ने पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव को जांच की रिपोर्ट सौंप दी है.
PWD विभाग को मुख्यमंत्री आवास पर भारी भरकम लग्जरी सामान उपलब्ध कराने वाले का पता लगाने व इसके बदले में किस तरह का लाभ दिया गया इससे जुड़े तथ्यों का पता लगाना है. साथ ही केवल 5 दिनों के अंदर ही रिपोर्ट भी पेश करनी है. इसके अंतर्गत सीएम आवास पर उपलब्ध कराए गए फर्नीचर और बाकी सामान और केजरीवाल के खिलाफ आवास छोड़ने पर दी गई लिस्ट में कई असमानता मिली है जोकि सवाल खड़े करती है.
वहीं इस पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि जितनी भी जांच करनी है कल लें उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने कई मुकदमे दर्ज करवाएं हैं मगर ज्यादातर सभी में हमारे नेता निर्दोष मिले हैं और बचे हुए में भी हमें न्याय मिलेगा. ऐजेंसियों का इस्तेमाल करना उनका काम रहा है लेकिन अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का भला करने से कोई भी रोक नहीं पाएगा.
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी पहुंचे तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग, मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें – दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बरसात, ठंडी हवा बढ़ा रही है सिहरन
कमेंट