नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. शुक्रवार को राजधानी में घने बादलों और तेज बारिश के कारण दोपहर के समय ही अंधेरा छा गया. सड़कों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. इसके साथ ही पहाड़ों में भी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते कल यानि शनिवार को भी बारिश जारी रह सकती है और ठंढ बढ़ सकती है. गरज के साथ कुछ जगह ओलावृष्टि और तेज हवा चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार 27-29 दिसंबर के दौरान राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में देर रात एवं सुबह के समय घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 27 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में ज़मीनी ठंड की स्थिति रहने की संभावना है. 27 और 28 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंतरिक महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (हवा की गति 30-50 किमी प्रति घंटा) के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है.
27 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में और 27 और 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश में गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0°C से नीचे रहा. उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में 10-15°C, मध्य, पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में 12-18°C के बीच रिकॉर्ड किया गया. आज देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस चुरू (पश्चिम राजस्थान) में दर्ज किया गया. अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर यह सामान्य से नीचे (-1.6 डिग्री सेल्सियस से -3.0 डिग्री सेल्सियस) रहेगा और देश के बाकी हिस्सों में लगभग सामान्य रहेगा.
न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.
29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. उत्तराखंड और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 27 और 28 दिसंबर को शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने 27-29 दिसंबर के दौरान राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
29 और 30 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 27-30 दिसंबर के दौरान पंजाब, 28-30 दिसंबर के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, 29 और 30 दिसंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 28 दिसंबर को झारखंड, 27-29 दिसंबर के दौरान असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे छाए रहने की संभावना.
घने कोहरे के कारण 14 ट्रेन देर से चली
घने कोहरे के कारण शुक्रवार को दिल्ली से देश के विभिन्न भागों में जाने वाली 14 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं. प्रभावित ट्रेनों में रानीखेत ए्क्सप्रेस सवा दो घंटे देरी से चल रही है. वहीं तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली, ऊना-इंदौर एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा, नेताजी एक्सप्रेस, रांची आनंद विहार एक्सप्रेस आधे से एक घंटे की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा देरी से चलने वाली अन्य ट्रेनों में पुरी-आनंद विहार, जयनगर-नई दिल्ली, वाराणसी-नई दिल्ली, लखनऊ-नई दिल्ली आदि प्रमुख ट्रेन हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- चीन क्यों बना रहा सबसे बड़ा बांध? क्या ब्रह्मपुत्र नदी को बांधने की कोशिश? भारत के लिए कितना बड़ा संकट?
ये भी पढ़ें- इंडियन नेवी ने उतारे 9 खूंखार शिकारी, अमेरिका से खरीदे MH60R हेलीकॉप्टर करेंगे दुश्मन का सफाया
कमेंट