चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा में यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर नाले में गिर गई. इस हादसे में चालक समेत आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. पुलिस, एनडीआरएफ की टीमों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से नाले में गिरे यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. हादसे के वक्त बस में 45 यात्री सवार थे. ज्यादातर यात्रियों की मौत नाले में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से हुई है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक निजी कंपनी की यात्रियों से भरी बस सरदूलगढ़ से बठिंडा की तरफ जा रही थी. गांव जीवन सिंह वाला के पास एक नाले पर बने पुल से निकलते समय बस अनियंत्रित होकर गंदे पानी में जा गिरी. बस के नाले में गिरते ही लोगों की चीख पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीण व राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ सीढ़ियां लगाकर नाले के पानी में फंसी बस से यात्रियों को बाहर निकाला. इस बीच नाले में जहरीली गैस के कारण यात्रियों का दम घुटने लगा. ग्रामीणों के अनुसार इस बरसाती नाले में आसपास के इलाके से सीवरेज का पानी गिरने और कई सालों से सफाई नहीं हुई है.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख, आर्थिक मदद की घोषणा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा में बस हादसे पर दुख जताया. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बठिंडा, पंजाब में बस दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों.
बठिंडा, पंजाब में एक बस दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों।
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 27, 2024
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हवाले से कहा कि पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
Bus accident in Bathinda, Punjab: An ex-gratia of Rs 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs 50,000: PMO https://t.co/ObhCFxbJJJ pic.twitter.com/ucpE8NpF6V
— ANI (@ANI) December 27, 2024
बठिंडा के उपायुक्त शौकत अहमद परे के अनुसार ग्रामीणों ने राहत कार्यों में काफी सहयोग किया है. बस को क्रेन की मदद से नाले से बाहर निकाल लिया गया है. एंबुलेंस से हादसे में घायल लोगों को तलवंडी साबो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद कुछ लोगों को सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया. शवों को मॉर्च्युरी रखवाए गए हैं.
हदासे की सूचना पर एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि गुरु काशी ट्रांसपोर्ट की बस लोगों को लेकर बठिंडा की तरफ जा रही थी. जीवन सिंह वाला गांव के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई. मृतक चालक की पहचान मानसा के रहने वाले बलकार सिंह के रूप में हुई है. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Amneet Kondal, SSP Bathinda, says, "46 passengers were rescued. 8 deaths are confirmed as of now. The health conditions of others are normal…" pic.twitter.com/7SVZOpXbwR
— ANI (@ANI) December 27, 2024
हादसे को लेकर विधायक जगरूप सिंह गिल ने दावा किया है कि पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में मौत हुई हैं. जितने लोग घायल हुए हैं, उनके बेहतर इलाज के लिए आदेश दे दिए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली के निगम बोध घाट पर होगा पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश से धूल गया प्रदूषण… हवा की गुणवत्ता में सुधार, हटाई गईं ग्रैप-3 की पांबदियां
कमेंट