नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा चटर्जी ने हाल ही में कांग्रेस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. पार्टी के दौहरे रवैये की आलोचना करते हुए उनकी तरफ से गुस्सा जाहिर किया है. एक सोशल मीडिया पोस्ट के दौरान शर्मिष्ठा की तरफ से बताया गया कि बाबा की मृत्यु के बाद कांग्रेस की तरफ से कोई शोकसभा का आयोजन नहीं किया गया था और पार्टी की तरफ से गुमराह करने की भी कोशिश की गई थी.
बता दें कि हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि जब बाबा का निधन हुआ था तब कंग्रेस ने शोक सभा बुलाने के लिए कोई CWC की बैठक तक नहीं बुलाई थी. उस वक्त एक वरिष्ठ नेता की तरफ से गुमराह किया गया कि राष्ट्रपतियों के लिए ऐसा नहीं किया जाता है. जबकि यह बिल्कुल गलत हैं और इसका सबूत है कि केआर नारायण की मृत्यु पर सारे काम ऑफिशियली किए गए थे.
शर्मिष्ठा की तरफ से कांग्रेस के एक पूर्व नेता सीआर केसवन का हवाला देते हुए बताया गया कि कांग्रेस और आलाकमान ने पार्टी इस बड़े नेता की उपेक्षा केवल इसलिए की क्योंकि वो गांधी परिवार से इतना मतलब नहीं रखते थे. उनकी तरफ से पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे संजय बारु की किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का हवाला दिया. इसमें बारु ने जिक्र किया कि कैसे कंग्रेस की तरफ से पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हाराव के लिए राष्ट्रीय स्मारक बनाने की कभी पहल नहीं की थी.
अभी यह मुद्दा क्यों?
यहां आपको बता दें कि ये विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की मौत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका स्मारक बनाने के लिए जमीन लेने की मांग की इसे पर केंद्र की तरफ से बताया गया कि भूमि कांग्रेस की सलाह पर नहीं दी जाएगी, इस पर कांग्रेस के आलाकमान पर शर्मिष्ठा ने निशाना साधा था. हालांकि बाद में सरकार की तरफ से बाद में नया स्मारक जमीन अलॉट करने की दी गई है.
यह भी पढ़ें – दिल्ली में बारिश से धुल गया प्रदूषण… हवा की गुणवत्ता में सुधार, हटाई गईं ग्रैप-3 की पांबदियां
यह भी पढ़ें – साल 2024 में भी बड़ी उपलब्धि से चूक गया उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन
कमेंट