Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से राजनीति में सरगर्मी देखने को मिल रही है. चुनाव के लिए दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी ने दो योजनाओं का ऐलान किया था. जिसमें महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की हर महिलाओं को प्रति महीने 2100 रुपये देना और संजीवनी बीमा योजना शामिल है. फिलहाल महिला सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच इस मामले पर दिल्ली के एलजी सचिवालय ने डिविजनल कमीश्नर को जांच करने के आदेश दिए हैं.
एलजी सचिवालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को तीन अलग-अलग प्रकार के नोट भेजे हैं. उपराज्यपाल द्वारा भेजे गए नोट में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली की महिलाओं के लिए 2100 रुपये देने की घोषणा, दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के कई जगहों पर दिल्ली में कैश ट्रांसफर करने के आरोप और दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवारों के आवास पर पंजाब के खुफिया अधिकारियों के मौजूद होने की बात लिखी गई है.
साथ ही उपराज्यपाल ने डिविजनल कमीश्नर को दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर चल रहे पंजीकरण प्रक्रिया की जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह किसी आधार पर निजी लोगों का डेटा इकट्ठा कर रहे हैं इस बात की पूरी जांच होनी चाहिए. और जल्द ही रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है.
AAP ने दिया जवाब
दिल्ली के एलजी सचिवालय द्वारा भेजे गए नोट के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से एक प्रतिक्रिया आई है. जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली में महिला सम्मान योजना को रोकना चाहती है. ये नोट एलजी के दफ्तर से नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दफ्तर से आए हैं. आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना को महिलाओं का पूरा साथ मिल रहा है. बीजेपी दिल्ली में होने वाले चुनाव में पहले ही हार मान चुकी है.
ये भी पढ़ें: “प्रणव मुखर्जी की लिए कांग्रेस ने आयोजित नहीं की थी शोकसभा”, बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी का छलका दर्द
कमेंट