रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राह कपूर इस समय सबसे ज्यादा चर्चित स्टार किड्स बन गई हैं. राहा की क्यूटनेस हमेशा सबका ध्यान खींचती है. हाल ही में राहा के माता-पिता को रणबीर और आलिया के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली बेटी राहा दो साल की हो गई हैं. राहा को हाल ही में क्रिसमस डे पर पैपराजी को शुभकामनाएं देते हुए देखा गया था. इस बार पैपराजी के सामने आते ही राहा ‘हाय, मेरी क्रिसमस’ कहते हुए सुनाई दी. इसके बाद राहा ने पैपराजी को बाय कहा और उन्हें फ्लाइंग किस दी. इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गया है.
कपूर परिवार नए साल के लिए विदेश जा रहा है. बेटी को मैचिंग कपड़ों में देखा गया जबकि रणबीर को मुंबई एयरपोर्ट पर नीली शर्ट और जींस में देखा गया. इस बार पैपराजी ने राहा को आवाज दी. फिर राहा पैपराजी को ‘बाय-बाय’ कहती नजर आईं. बेटी की क्यूटनेस देखकर रणबीर और आलिया हंसने लगे. इसके बाद राहा ने सभी पैपराजी को फ्लाइंग किस दी. ये देखकर आलिया फिर जोर-जोर से हंसने लगीं.
इस बीच, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 2022 में शादी की थी. फिर आलिया ने उसी साल 6 नवंबर को राहा को जन्म दिया. दोनों ने हर वक्त राहा का चेहरा छिपाए रखा. पिछले साल क्रिसमस के आसपास रणबीर और रणबीर ने राहा की पहली झलक दिखाई थी. इसके बाद से राहा के प्यारे वीडियो हमेशा वायरल होते रहते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- PM मोदी का गाजियाबाद दौरा स्थगित, राष्ट्रीय शोक के चलते लिया गया फैसला
कमेंट