सियोल: दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे में 177 लोगों की मौत हो गई. दो अन्य को मृत मान लिया गया है. इस विमान में कुल 181 लोग सवार थे. राहत और बचाव अधिकारियों को यकीन है कि बचाए गए दो लोगों को छोड़कर लगभग सभी लोग दुर्घटना में मारे गए. यह हादसा देश के दक्षिणी जिओला प्रांत के मुआन में मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार सुबह हुआ.
द कोरिया टाइम्स के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि 173 कोरियाई यात्री, दो थाई यात्री और चालक दल के छह सदस्य जेजू एयर की उड़ान में सवार थे. यह उड़ान बैंकॉक (थाईलैंड) से दोपहर 1:30 बजे रवाना हुआ और सुबह 8:30 बजे इसे मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था. विमान (बोइंग 737-800) ने उतरने का प्रयास किया. न उतर पाने पर उसने हवाईअड्डे का चक्कर लगाया. दोबारा उतरने की कोशिश में रन-वे पर फिसलता हुआ दीवार से टकरा गया. विमान से सुबह 9:03 बजे आग की लपटें उठने लगीं. धुआं छा गया. दुर्घटना के 43 मिनट बाद आग बुझा दी गई. आपातकालीन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया गया है. विमान का पिछला कुछ हिस्सा सलामत है. बाकी जलकर राख हो गए. मृतकों की पहचान कर पाना असंभव है.
यह 1997 में गुआम में कोरियाई विमान दुर्घटना के बाद किसी कोरियाई यात्री विमान से जुड़ी सबसे भीषण दुर्घटना है. उस हादसे में 228 लोग मारे गए थे.
विमानन परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “हवाई अड्डे पर नियंत्रण टॉवर ने संभावित पक्षी के हमले की चेतावनी दी थी. इसके एक मिनट बाद पायलट ने संदेश भेजा. पांच मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच दल ने उड़ान डेटा रिकॉर्डर को प्राप्त कर लिया है.”
कार्यवाहक राष्ट्रपति और उपप्रधान मंत्री चोई सांग-मोक ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने मुआन को विशेष आपदा क्षेत्र घोषित किया है. मोक ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की यथासंभव सहायता करेगी. उन्होंने हादसे पर गहरी संवेदना जताई.
जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने सियोल के मेफील्ड होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दुख जताते हुए इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. दुर्घटना का कारण पूछे जाने पर किम ने कहा, “हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते चाहे कारण पक्षी से टकराना हो. दुर्घटना का कारण निर्धारित करना मुश्किल है और हमें सरकारी एजेंसी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा.”
यह दुर्घटना जेजू एयर के इस मार्ग पर परिचालन शुरू होने के एक महीने से भी कम समय में हुई. कम लागत वाली जेजू एयर ने 8 दिसंबर को तीन अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के साथ-साथ सप्ताह में चार बार बैंकॉक के लिए नियमित सेवा शुरू की थी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- आज से दो दिवसीय इंदौर दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डॉ. आंबेडकर की जन्मस्थली महू भी जाएंगे
कमेंट